Andhvishwas par nibandh gurukul99.com
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज आज भी बहुत सारी पुरानी विडंबनाओं,कुरीतियों और अंधविश्वासों पर विश्वास करता आ रहा है। अंधविश्वास एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान सामने होते हुए भी कोसों दूर है, आज के समय जिस तरह मनुष्य अपने आप में बुराइयों को समाए हुए हैं, मनुष्य सगे सगे रिश्ते पर भी विश्वास नहीं कर सकता लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे अंधविश्वास है जिसका शिकार आज हर एक तीसरा व्यक्ति है फिर चाहे वह पढ़ा लिखा हो या अनपढ़।
Report Story