Anekarthi sahbd hindi gurukul99.com
अनेकार्थी शब्द का संधि विच्छेद करने पर अनेक + अर्थ निकलकर आता है, यानि जिन शब्दों के अनेक अर्थ मौजूद होते हैं और प्रत्येक जगह उनका अलग प्रयोग होता है, वह अनेकार्थी शब्द कहलाते हैं। इस प्रकार अनेकार्थी शब्दों (Anekarthi Shabd) के माध्यम से हमें शब्दों के अनेक अर्थ ज्ञात हो जाते हैं। जैसे – कनक शब्द को कई जगहों पर सोना तो कहीं धतूरा कहा गया है। सोना एक प्रकार की धातु है जबकि धतूरा जहरीला खाद्य पदार्थ है। तो चलिए Anekarthi Shabd और इनके उदहारण को पढ़ते हैं।
Report Story