Diwali essay in hindi gurukul99.com
भारत त्योहारों का देश है, यहां पर हर धर्म, हर राज्य के त्योहार मिल जुल कर भाईचारे से मनाए जाते हैं। दिवाली सबसे मुख्य त्योहारों में से एक है। केवल दिवाली वाले दिन ही भी बल्कि उससे कुछ दिन पहले ही सब घरों में खूब रौनक और चहल पहल होती है, यही कारण है कि दिवाली को ख़ुशियों भरा त्योहार माना जाता है। इस दिन भगवान राम चन्द्र के अयोध्या लौटने पर घी के दीप जलाए गए थे, इस वजह से इस त्योहार का नाम ‘दीपा’ वली प्रचलित हो गया।
Report Story