Essay on air pollution in hindi gurukul99.com
हमारा जीवन तीन महत्वपूर्ण चीजों पर निर्भर करता है। हमारे जीवन की तीन ऐसी आवश्यकताएं हैं जिनके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इनमें हमारी सबसे पहली जरूरत है वायु, दूसरी जल और तीसरी है भोजन। इन तीनों का पर्याप्त मात्रा में होना और वो शुद्ध होना अति आवश्यक है। इनके अशुद्ध होने से न जाने कितनी प्रकार की बीमारियां फैलती हैं।
Report Story