Samuchchay bodhak meaning gurukul99.com
वाक्यों में जब दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने के लिए संयोजक चिह्नों का प्रयोग किया जाता है, तो उन्हें समुच्चयबोधक कहते है। यह चिह्न मुख्यता दो शब्दों, वाक्यों और वाक्याशों को जोड़ने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। इन संयोजक चिह्नों को योजक कहते हैं। साथ ही अव्यय के चलते इसे समुच्चय बोधक अव्यय भी माना जाता है। उदाहरण – परंतु, क्योंकि, हालांकि, लेकिन, अत:, जोकि, एवं, और आदि।
Report Story