Sangati ka asar par nibandh essay gurukul99.com
कोई भी मनुष्य समाज में दो तरह की संगति पाता है, एक अच्छे लोगों की और दूसरी बुरे लोगों की। जहां अच्छे लोगों की संगति उसका उद्धार करती है तो वहीं बुरे और नीच लोगों के साथ रहकर व्यक्ति का विनाश हो जाता है। इसका उदाहरण एक प्रकार से समझा जा सकता है जैसे चंदन के वृक्ष के कटते ही उसकी सुंगध से वह जड़ सींचने वाले माली तक को सुगंधित कर देता है और उसकी खुशबू का प्रसार दूर दूर तक होता है।
Report Story