Vartani in hindi gurukul99.com
हिंदी व्याकरण के अनुसार, जब शब्द निर्माण के दौरान वर्णों को मात्राओं के आधार पर व्यवस्थित रूप से लिखा जाता है तो उस रीति को वर्तनी कहा जाता है। हिंदी शब्दों की वर्तनी मुख्यता उच्चारण पर निर्भर करती है। ऐसे में हिंदी भाषा में यदि किसी शब्द का उच्चारण गलत होगा तो उसकी वर्तनी [Vartani in Hindi] स्वत: गलत हो जाएगी क्योंकि हिंदी भाषा में जिन शब्दों को आम बोल चाल की भाषा में जैसे उच्चारित किया जाता है। उन्हें वैसे ही लिखा जाता है।
Report Story